सबसे पहले अगर आप गर्भवती हैं तो बहुत बहुत बधाई .
दोस्तों आप के गर्भ ठेहरने के बाद, सब से पहला सवाल जो आप से पुछा जाता है, वो ये होता है के, आप लड़का चाहते हो या लड़की .
वैसे तो लड़का हो या लडकी, संतान प्राप्ति का सुख ही, अनोखा ,सुखमय और आनद से भरा होता है .
हमारे देश में, गर्भ में पल रहे शिशु के लिंग की जांच के खिलाफ सख्त कानून है , साथ ही, भूर्ण की लिंग जांच कराना दंडनीय अपराध के श्रेणी में आता है .
ऐसे में क्या कोई तरीका है जिससे के हम जान सके की गर्भ में पल रहा भूर्ण लड़का है या लड़की .
कैसे जाने की, गर्भ में पल रहा भूर्ण, लड़का है या लड़की .
ऐसे बहुत सारे, शारीरिक और मानसिक लक्षण हैं, जो माँ को संकेत देते हैं ,के वह पुत्र को जन्म देने वाली है, या पुत्री को.
गर्भ में पुत्र संतान होने के लक्षण .
नमकीन और खट्टा खाने की प्रवल इक्षा . अगर, गर्भावस्था के दौरान, माँ का दिल खूब खट्टा खाने का हो, और दिल बार बार खट्टा देख कर ललचे ,तो ये पुत्र प्राप्ति के संकेत हैं. वहीँ अगर अगर गर्भावस्था के दौरान आप का दिल मीठा खाने को लालायित रहे तो , ये पुत्री प्राप्ति के संकेत हैं.
रूखे सूखे हाथ .
अगर गर्भावस्था के दौरान , अगर माँ का हाथ रुखा सुखा सा रहे तो ये पुत्री प्राप्ति के संकेत हैं.
वैसे तो अगर गर्भावस्था के दौरान, नीद का आना ,साधारण है परन्तु ,अगर , गर्भावस्था के दौरान ,आप को सुबह उठने में ,थकान और सुस्ती सी महसूस हो तो आप के गर्भ में पल रहा शिशु लड़की है .
बाएं तरफ अधिक सोना पुत्री प्राप्ति को ओर इशारा करता है .
होने वाली संतान ,गर्भावस्था के दौरान, माँ के personality और bahaviour को भी प्रभावित करता है, ऐसा माँ के शरीर में होने वाले Harmonal बदलाव के कारण होता है, अगर गर्भावस्था के दौरान माँ का स्वभाव चिड चिड़ा , गुस्सैल और साहस से भरा हो तो, जान लिजिएय के ,आप पुत्र धन को प्राप्त करने वाली हैं.
अगर आप को ये विडियो पसाद आई तो subscribe करे और पायें ऐसे ही ढेर सारी जानकारियां .